Wednesday, October 5, 2011

Sanjiv bhatt... vs narendra modi

३-अहमदाबाद के पास अडालज में नर्मदा केनाल के करीब २००० वार की सरकारी जमीन पर कब्जा करके बैठे है .. जब ये बात मीडिया में आई तो उन्होंने बताया की उन्होंने सुरम्य सोसाइटी में १००० वार का प्लाट ख़रीदा है जो उनकी माँ के नाम है .. उन्होंनेउस प्लाट की बाउंड्री करवा करउनमे दो कमरे भी बनवा दिए लेकिन जब प्लाट को नापा गया तो वो २००० वार का निकला . असलमें इन्होने केनाल की तरफ सरकारी जमीन को भी अपने कब्ज्जे में ले लिया .. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा की आपने अपने सम्पतिडिक्लेरेशन में इस प्लाट का जिक्र क्यों नहींकिया तो वो चूप हो गए .. और मोदी सरकार पर उलटे ये आरोप लगाने लगे की उनको बदनाम किया जा रहा है .. ४- 1990 में जब संजीव भट्ट जी जाम नगर में
डीएसपी थे तो पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई , संजीव भट्ट समेत छ अन्य पुलिस वाले आरोपी बनाए गए | ये केस आज भी जाम खंभालिया कोर्ट मे चल रहा है .. ५- ये जनाब लगातार १० महीने तक डियूटी से अनुपस्थित रहे..और सरकार की किसीभी नोटिस का ठीक से जबाब नहीं दिया ६- इनके उपर एक कांस्टेबल के डी पंथ ने बहुत ही गंभीर आरोप लगायेहै .. इन्होने मोदीके उपर लगाये गए आरोपों को और मजबूत करने के इरादे से पंथ का अपहरण करके गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोधवाडिया के बंगले पर ले गये और फिर वहा पर उससे जबरजस्ती कईफर्जी कागजो पर साइन करवाया . ७- इनके उपर गुजरात के सहायक अटार्नीजनरल का ई मेल हैक करके कई गोपनीय सुचनाये चुराने
का केस दर्ज है..जिसमे आई टी एक्टभी लगाया गया है ८- इन्होने मोदी के उपर जिस मीटिंग मे मुसलमानों के उपरहमलेका आदेश देनेका आरोप लगाया है तत्कालीन डीजीपी श्री के चक्रवर्ती ने कहाकी संजीव भट्ट उस बैठक में शामिल ही नहीं थे जिसका जिक्र संजीव भट्टने एफिडेविट में किया है | ९- आखिर इनके एफिडेविट कोसुप्रीम कोर्ट नेलेने से ही मना क्यों कर दिया ?
मित्रों , अब मै इसदेश की मीडिया जो कांग्रेस के हाथोबिक चुकी है क्या मेरे इन सवालों का जबाब देगी ? १-आखिर मिडिया संजीव भट्ट या उनके पत्नी से ये क्यों नहीं पूछताकि आखिर इन्होने गुजरात दंगे के १० साल के बाद क्यों अचानक अपनाफर्ज याद आया ? २-आखिर ये १० साल तक चूप क्यों थे ??क्या इनका जमीर १० साल के बाद जगा जब रिटायरमेंट केबाद केद्र मे कांग्रेस के द्वारा बड़ा पद मिलने का लालच दिया गया ? ३

No comments: