Tuesday, November 8, 2011

क्या हम अनशन करके अपना हक़ हासिल कर सकते है?क्या भगवन राम चन्द्र ने सीता को रावन से छुड़ाने के लिए anshan किया था? क्या पांडवो ने अनसन करके कौरवो से अपना हक़ हासिल किया था? क्या कृष्ण ने अपने माता-पिता को अनसन करके छुड़ाया था? क्या चन्द्र गुप्त ने अनसन के बल पर अखंड भारत बनाया था? क्या भगत सिंह-चन्द् र शेखर-सुभास बोस-पटेल ने अनसन करके देश आज़ाद कराया था?

Monday, November 7, 2011

जब कोयल की डोली गिद्धों के घर में आ जाती है
तो बगुला भगतों की टोली हंसों को खा जाती है
जब-जब भी जयचंदों का अभिनन्दन होनेलगता है
तब-तब साँपों के बंधन में चन्दन रोने लगता है
जब जुगनू के घर सूरज के घोड़े सोने लगते हैं
तो केवल चुल्लू भर पानी सागर होने लगते हैं
सिंहों को 'म्याऊं' कह दे क्या ये ताकत बिल्ली में है
बिल्ली में क्या ताकत होती कायरतादिल्ली में है
Dr Hariom Panwar..