Thursday, July 26, 2012

भारत के पतन का कारण

१-भारत का सांस्कृतिक ,सामजिक ,आर्थिक पतन का कारण हमारे नेतावो का भ्रष्ट होना है ।
२-देश को -युवावो को -दिशाहीन करने का काम हमारे नेता बखूबी निभा रहे है ।
३-भ्रष्ट तंत्र बनाया -आरक्षण जाति के हिसाब से देकर -प्रतिभाशाली बच्चो के मनोबल को तोड़ना नेतावो के गलत मानसिकता का परिचायक है -जो की वोट के लिए किया गया ।
४-बंगलादेश के नागरिको को भारत में शरण देना -वोट की राजनीति करना -आतंग्वाद को बढ़ाना ही है ।
५-देश में कोई कृषि निति एसी नहीं की किसान अपना जीवन जी सके -जो किसान कभी लोगो का पालन कर सकता था -आज याचक बना हुवा है -कोई भी किसान केवल कृषि के सहारे जी नहीं सकता ।
६-हिन्दू- मुस्लिम-गरीब -आमिर -आदिवासी -सबको अलग -थलग करने का काम नेतावो ने बहुत अच्छे तरीके से कर के अपना उल्लू सीधा किया है ।
७-इनका खुद का जहा फायदा होता है एक दिन में बिल पास हो जाता है ।
८-भ्रष्टाचार जो सेना में नहीं रहता था -पूरा देश जल रहा है -पर इनको होंश ही नहीं हो रहा है ।
९-गरीब अब और ज्यादा गरीब -भ्रष्ट अमीर काफी आगे निकल गया है ।
१०-अब हालत ये है की -लुट -मार -डकैती -हत्या -बलात्कार -छिना -झपटी आम हो गई है ।
११-हमारे देश को अब ताकतवर -इमानदार -हिन्दू विचारधारा का नेता चाहिए -जो भारत को विश्व गुरु बना सके ।
जय हिंद -जय भारत -वन्दे मातरम ।।

No comments: