Thursday, May 23, 2013

वंदेमातरम

वन्दे मातरम्।
सुजलां सुफलां मलय़जशीतलाम्,
शस्यश्यामलां मातरम्। वन्दे मातरम् ।।१।।
शुभ्रज्योत्स्ना पुलकितयामिनीम्,
फुल्लकुसुमित द्रुमदलशोभिनीम् ,
सुहासिनीं सुमधुरभाषिणीम्,
सुखदां वरदां मातरम् । वन्दे मातरम् ।।२।।
कोटि-कोटि कण्ठ कल-कल निनाद कराले,
कोटि-कोटि भुजैर्धृत खरकरवाले,
के बॉले माँ तुमि अबले,
बहुबलधारिणीं नमामि तारिणीम्,
रिपुदलवारिणींमातरम्। वन्दे मातरम् ।।३।।
तुमि विद्या तुमि धर्म,
तुमि हृदि तुमि मर्म,
त्वं हि प्राणाः शरीरे,
बाहुते तुमि माँ शक्ति,
हृदय़े तुमि माँ भक्ति,
तोमारेई प्रतिमा गड़ि मन्दिरे-मन्दिरे । वन्दे
मातरम् ।।४।।
त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी,
कमला कमलदलविहारिणी,
वाणी विद्यादायिनी, नमामि त्वाम्,
नमामि कमलां अमलां अतुलाम्,
सुजलां सुफलां मातरम्। वन्दे मातरम् ।।५।।
श्यामलां सरलां सुस्मितां भूषिताम्,
धरणीं भरणीं मातरम्। वन्दे मातरम् ।।६।।

Wednesday, May 22, 2013

चाणक्य निति

chanakya niti
1) “दूसरो की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर
प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम
पड़ेगी.”
2)”किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार
(सीधा साधा ) नहीं होना चाहिए —सीधे
वृक्ष
और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं.”
Chanakya Quotes:
3)”अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है तब भी उसे
जहरीला दिखना चाहिए वैसे डंस भले ही न दो पर
डंस दे सकने की क्षमता का दूसरों को अहसास
करवाते रहना चाहिए. ”
4)”हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होताहै
–यह कडुआ सच है.”
Chanakya Niti in Hindi
5)”कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल
अपने आपसे पूछो —मैं ऐसा क्यों करने
जा रहा हूँ ? इसका क्या परिणाम होगा ?
क्या मैं
सफल रहूँगा ?”
6)”भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक
आये इस पर हमला करदो यानी भय से भागो मत
इसका सामना करो .”
Chanakya Quotes in Hindi:
7)”दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक
और महिला की सुन्दरता है.”
8)”काम का निष्पादन करो , परिणाम से मत
डरो.”
9)”सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़
होता है पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है.”
10)”ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है
अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ.”
11) “व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है
जन्म से नहीं.”
Chanakya Quotes: Chanakya Quotes
in Hindi
12) “ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर
या नीचे के हैं उन्हें दोस्त न बनाओ,वह तुम्हारे
कष्ट का कारण बनेगे. सामान स्तर के मित्र
ही सुखदाई होते हैं .”
13) “अपने बच्चों को पहले पांच साल तक खूब
प्यार करो. छः साल से पंद्रह साल तक कठोर
अनुशासन और संस्कार दो .सोलह साल से उनके
साथमित्रवत व्यवहार
करो.आपकी संतति ही आपकी सबसे
अच्छी मित्र है.”
14) “अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए
दर्पण एक सामान उपयोगी है .”
15) “शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है. शिक्षित
व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है.
शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और
सौंदर्य दोनों ही कमजोर है.

Sunday, May 19, 2013

सबूत सहित 25 से अधिक कडवे सच - "आप" और देशद्रोह

ये अंधभक्ति सही नहीं है, फिर चाहे ये अंध-भक्ति नरेन्द्र-मोदी जी की हो, केजरीवाल जी की हो या सोनिया जी की | यदि आप पढ़े-लिखे समाज के एक जिम्मेदार व्यक्ति है, तब सच्चाई को जानने का आपका कर्त्तव्य भी है और अधिकार भी | लेकिन यदि सूचनाओ के रहते कोई सच्चाई से अपनी आँखें मूड ले, तब दोष किसका ?
कहते है कि "सब कुछ गवां के होश में आये तो क्या किया" | इससे पहले आप अपनी नजरो में गिर जाए, आपको अपने आप पर, अपनी जानकारी और कर्मो पर शर्मिंदगी उठानी पड़े, शायद पश्चाताप का समय भी न मिले .. अच्छा है आप सच्चाई को जाने | हम आपके सामने कुछ तत्थ्य रख रख रहे है, इनको मानना या न मानना आपका अधिकार है |

1. भारतीय आर्मी के दो जवान के सर पाकिस्तानी सैनिको ने काट दिए, लघभग सभी पार्टियों ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई न कोई बयान दिया था | लेकिन केजरीवाल जी का कहना है कि "पाकिस्तान से जंग नही होनी चाहिए ।" कहीं ये मुस्लिम तुष्टीकरण तो नहीं है ? अपने देश के सैनिको के सम्मान की रक्षा में असमर्थता, कायरता ?
लिंक देखिये -
http://timesofindia.indiatimes.com/india/Pak-army-act-unpardonable-but-war-is-undesirable-Kejriwal/articleshow/18049289.cms

2. "अफजल गुरु की फांसी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की बदनामी हुई है ।" - मुस्लिम तुष्टीकरण एवं देशद्रोह ?
क्योंकि काफी मुस्लिमों ने अफज़ल की फांसी का विरोध किया था
लिंक देखिये-
http://hindi.yahoo.com/national-10191838-111003850.html

3. "भारतीय आर्मी कश्मीरी लोगो को मारती है |" - मुस्लिम तुष्टीकरण एवं देशद्रोह ?
लिंक देखिये
http://www.greaterkashmir.com/news/2013/Mar/6/army-responsible-for-killing-of-kashmiris-prashant-bhushan-41.asp
इनका कहना है - कश्मीर में मुस्लिम चाहते है कि कश्मीर को भारत से अलग कर दिया जाये इसलिए कश्मीर को अलग कर के भारत का एक टुकड़ा और कर दिया जाए |

4. हिन्दू आतंकवाद आज चरम पर है - मुस्लिम तुष्टीकरण ?
लिंक देखिये-
http://hindi.yahoo.com/national-10191838-111003850.html
क्या आज तक किसी पार्टी ने यह कहा है कि मुस्लिम आतंकवाद आज चरम पर है ?

5. "कश्मीर को भारत से अलग कर दिया जाये" - मुस्लिम तुष्टीकरण एवं देशद्रोह ?
लिंक देखिये-
http://www.youtube.com/watch?v=QQom1xy8kUM
कश्मीर में मुस्लिम चाहते है कि कश्मीर को भारत से अलग कर दिया जाये |

6. बुखारी ने कहा अन्ना के आन्दोलन* से वन्दे मातरम बंद कर दीजिये क्यूंकि मुस्लिमों में वन्दे मातरम नही बोला जाता है, केजरीवाल ने बंद किया वन्दे मातरम और बाद में इसी बुखारी के पास मिलने भी गये | - मुस्लिम तुष्टीकरण एवं देशद्रोह ?
लिंक देखिये-
http://www.youtube.com/watch?v=2wyufhKIyes
क्या ऐसे लोगो का समर्थन लेना जरुरी था केजरीवाल को ?

7. "आप" पार्टी की साईट पर एक खास कॉलम बनाया गया "Muslim Issus" - मुस्लिम तुष्टीकरण ?
लिंक देखिये-
http://www.aamaadmiparty.org/meettheteam.aspx
क्या हिन्दुओ की कोई समस्या नही होती है, क्या मुस्लिमों की ही आज देश में समस्या हैं ?

8. बुखारी की जामा मस्जिद पर 4 करोड़ का बिजली का बिल कई सालो से बकाया है पर न कांग्रेस कुछ कहती है न हमारे केजरीवाल जी - मुस्लिम तुष्टीकरण ?
लिंक देखिये-
http://www.indianexpress.com/news/jama-masjid-runs-up-rs-4cr-power-bill-spat-over-dues-has-area-in-dark/1007397/
जबकि केजरीवाल बिजली बिल के खिलाफ इतने दिनों से बैठे है जिसे वो अनशन कहते हैं |

9. अकबरुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया कि हम 100 करोड़ हिन्दुओ को खत्म कर देंगे और श्री राम को गलियां दी पर केजरीवाल का कोई बयान ओवेसी के खिलाफ नही आया बल्कि उन्होंने सुदर्शन न्यूज़ को ही खबर ना दिखाने की नसीहत दे डाली - मुस्लिम तुष्टीकरण ?
सुनिए रोंगटे खड़े कर देने वाले हिन्दू के खिलाफ इस विडियो को-
https://www.youtube.com/watch?v=BXFFR8NXG1E
लिंक देखिये-
http://www.youtube.com/watch?v=HiyRCEDjLBs
केजरीवाल भक्त कहते हैं कि सुदर्शन न्यूज़ चैनल को कोई कॉल नही किया गया है तो केजरीवाल ने ओवैसी का कहीं विरोध क्यूँ नही किया है, किसी भी मीडिया में ओवैसी के खिलाफ केजरीवाल का कोई बयान नही आया है |

10. "कांग्रेस के हिन्दू विरोधी बिल का समर्थन" - मुस्लिम तुष्टीकरण
जानिए इस रोंगटे खड़े कर देने वाले हिन्दू के खिलाफ बिल को-
http://www.youtube.com/watch?v=vK9CkyVXi90
http://www.youtube.com/watch?v=Da1dtkeikew
केजरीवाल की साथी साजिया इल्मी का tweet देखिये
लिंक देखिये-
https://twitter.com/shaziailmi/status/156335195665072129
केजरीवाल भक्त कहते हैं, हम इस बिल का समर्थन नही करते हैं तो फिर आपने अभी तक ऐसे हिन्दू विरोधी बिल के खिलाफ मीडिया में कोई बयान क्यूँ नही दिया है |

11. अरविन्द केजरीवाल की संस्था को फोर्ड फाउंडेशन से पैसे मिले -
लिंक देखिये-
http://www.ibtl.in/news/exclusive/1162/arvind-kejriwal-and-manish-sisodia--has-received-400-000-dollars-from-the-ford-foundation-in-the-last-three-years---arundhati-roy
जिसका पेट विदेशी पालते हों वो देश के बारे में भला सोचेगा कैसे ?

12. जनता के पेसे से केजरीवाल एश कर रहे हैं, देखिये इस बिल को
लिंक देखिये-
http://www.bhaskar.com/article/NAT-india-against-corruption-movement-complete-fund-and-expenditure-details-3836280-PHO.html?seq=4&HT1=%3FBIG-PIC%3D
http://www.bhaskar.com/article/NAT-india-against-corruption-movement-complete-fund-and-expenditure-details-3836280-PHO.html?seq=5&HT1=%3FBIG-PIC%3D

13. अरविन्द केजरीवाल से प्रश्न पूछो और पिटाई खाओ ! इनसे कोई सवाल करे तो समर्थक उसको पीट देते हैं |
लिंक देखिये-
http://www.punjabkesari.in/news/केजरीवाल-से-सवाल-पूछना-पड़ा-मंहगा-114388

14. केजरीवाल पर घोटाले का तथ्य छुपाने का आरोप
लिंक देखिये-
http://www.samaylive.com/nation-news-in-hindi/174062/yp-singh-slam-kejriwal-for-hiding-land-scam.html

15. कांग्रेस ने अपने विरोध को रोकने के लिए और अपने प्रचार के लिए सोशल मीडिया पर 100 करोड का खर्चा किया है पर केजरीवाल टीम ने खुलासा किया कि बीजेपी ने 100 करोड़ का खर्चा किया है |
लिंक देखीये-
http://www.governancenow.com/gov-next/egov/congress-plans-rs-100-crore-social-media-war-chest

16. केजरीवाल की साथी अंजलि दमानिया के घोटाले का पूरा लेखा झोका !
लिंक देखिये-
http://www.dnaindia.com/pune/report_activist-anjali-damania-a-land-shark-too_1746829

17. कुमार विश्वास 'ब्रह्मा विष्णु महेश' का मजाक उड़ाते हुए - क्या कभी कुमार ने अलाह या इसाइयत पर ऐसा कुछ बोला है ?
लिंक देखिये-
http://www.youtube.com/watch?v=CvANmaShh2U

18. जिस दिन केजरीवाल ने गडकरी के खिलाफ खुलासा किया था उसके अगले ही दिन ABP न्यूज़ चैनल उन किसानो के घर गया था और वहां जाकर पता चला कि गडकरी ने उनकी जमीन नही हडपी है और आज भी वो वहां खेती कर रहे हैं |
लिंक देखिये:-
http://www.youtube.com/watch?v=2aYX2Ik5tgk
http://www.youtube.com/watch?v=HtGHcUjJlag
अब समझ आया कि केजरीवाल केवल खुलासे ही क्यूं करते हैं कोर्ट क्यूँ नही जाते हैं क्यूंकि वहां तो इनके खुलासे चलेंगे नही अभी से झूट बोलता है राजनीति में आया तो न जाने क्या क्या करेगा?

19. केजरीवाल टीम का पाकिस्तानी प्रेम - फेसबुक पर लिखते हैं "I love Pak"
लिंक देखिये-
http://www.bhaskar.com/article/TOW-i-love-my-pakista-status-deleted-by-facebook-4178960-NOR.html
कहता है .... " हमारे पास अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन ये कैसी अभिव्यक्ति की हम आई लव पाकिस्तान तक नहीं लिख सकते। मैंने यह स्टेट्स सिर्फ इसलिए लिखा था क्योंकि मैं दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों की ख्वाहिश रखता हूं।"
जरा हरामखोरी की हद तो देखो !!! आए दिन हमारे जवानों, देश में आतंवाद जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लिप्त पाकिस्तान के साथ ये देश द्रोही बेहतर सम्बन्ध बनाने की ख्वाइश रखते हैं |

20. केजरीवाल को यह चुनौती दी थी की अगर उनकी टीम में हिम्मत है तो वे जंतर मंतर में होने वाले debate में शामिल हों और मेरे तथा अन्य सदस्यों के सवालों का जवाब दें। परन्तु टीम केजरीवाल का कोई भी सदस्य चर्चा में शामिल नहीं हुआ
लिंक देखिये-
http://www.youtube.com/watch?v=XPJsKzWxbKw&list=UU1tnj_v8Sn-hWERFvqSjBWQ&index=9
सभी पार्टी से सवाल पूछते रहते हैं और इनसे कोई सवाल करे तो भाग जाते हैं |

21. प्रशांत भूसण हिमाचल प्रदेश के जमीन घोलते में फसे हुए हैं |
लिंक देखिये-
http://ibnlive.in.com/news/himachal-pradesh-probe-begins-into-prashant-bhushans-land-deal/376046-3-254.html
खुद की पार्टी में घोटाले हैं और लोगो से सवाल पूछते हैं |

22. प्रशांत भूसण जज को 4 करोड़ की घुस देते हैं |
लिंक देखिये-
http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2011-04-17/india/29427409_1_forensic-experts-corruption-spectrum-scam
खुद की पार्टी में चोर हैं और पार्टी में चोर बता रहे हैं |

23. शांति भूसन का 1.3 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी में पकड़े गए और 27 लाख का जुरमाना भरा |
लिंक देखिये-
http://www.ndtv.com/article/india/team-anna-s-shanti-bhushan-found-guilty-of-evading-1-3-crores-of-property-taxes-164319
खुद की पार्टी में चोर हैं और पार्टी में चोर बता रहे हैं |

24. शांति भूसण ने बैंगलोर में धमाके करने वाले आंतकवादी अब्दुल नससे मदनी को बचाया था ? इस आतंकवादी ने कितने ही बेगुनाहों की हत्या कर दी थी? क्या शांति भूसन का मदनी को अपने मित्र के नाते सजा से बचाना सही है?
लिंक देखिये-
http://www.indianexpress.com/news/madani-may-pose-major-threat-if-released-ktaka-govt/783526
खुद देशद्रोही को बचाते हैं |

25. शांति भूसण नॉएडा व इलाहबाद के जमींन घोटाले में फंसे और आरोप सिद्ध भी हो चुके हैं |
लिंक देखिये-
http://www.youtube.com/watch?v=xRPmTOtFln8
एक चोर पार्टी दूसरी पार्टी में चोर देख रही है |

26. शांति भुसण का आतंकवादी शौकत हुसैन गुरु जिसने 2001 में संसद पर आतंकी हमले किये थे उसको बचाना सही था ?
लिंक देखिये-
http://www.indlawnews.com/Newsdisplay.aspx?5b7510bd-868e-4a1b-ad58-386ec7aeb7fd

28. शांति भूसण का मुंबई में 1993 में हुए बम धमाको में आरोपी आतंकवादियों को बचाना सही था ?
लिंक देखिये-
http://news.google.co.nz/newspapers?id=luIVAAAAIBAJ&sjid=kRMEAAAAIBAJ&pg=2103%2C2936835

29 कश्मीर दंगो, असम दंगो, सिख दंगो, अभी हाल ही मे हुए पश्चिम बंगाल दंगो, बंगलादेश दंगो, रामसेतु मुद्दे पर ये कुछ नहीं कहते | सरकार द्वारा हिन्दू विरोध पर कुछ नही कहते, लेकिन गुजरात दंगो में मुस्लिम पर इतनी चिंता ? ( जबकि नरेंद्र मोदी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल चुकी है )
लिंक देखिये-
http://www.youtube.com/watch?v=gnNyH401nQc
अब भी कोई व्यक्ति इस पार्टी के साथ है, तो क्या वो देश-द्रोही, हिन्दू विरोधी और जीता जागता मूर्ख नहीं है ? निर्णय आप स्वं कीजिये | कहीं आपका ध्यान "आप", केजरीवाल टीम और देशद्रोही गतिविधियों से हटकर, क्रमांक पर तो नहीं है ? यदि ऐसा है, तब मान लीजिये कि आप अपने साथ धोखा कर रहे है .. आपको देश की नहीं, क्रमांक की चिंता अधिक है ||

गाँधी वध क्यों?




30 जनवरी सन् 1948 ई. की शाम को जब गाँधी जी एक प्रार्थना सभा में भाग लेने जा रहे थे, तब राष्ट्रवादी नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर मोहनदास गाँधी का वध कर दिया था । नाथूराम गोडसे ने मोहनदास गाँधी के वध करने के 150 कारण न्यायालय के सामने बताये थे। नाथूराम गोडसे ने जज से आज्ञा प्राप्त कर ली थी कि वे अपने बयानों को पढ़कर सुनाना चाहते है और उन्होंने वो 150 बयान माइक पर पढ़कर सुनाए थे। उनमे से कुछ कुछ कारण ये भी थे -
1. अमृतसर के जलियाँवाला बाग़ गोली काण्ड (1919) से समस्त देशवासी आक्रोश में थे तथा चाहते थे कि इस नरसंहार के नायक जनरल डायर पर अभियोग चलाया जाए। गान्धी जी ने भारतवासियों के इस आग्रह को समर्थन देने से मना कर दिया। इसके बाद जब उधम सिंह ने जर्नल डायर की हत्या इंग्लैण्ड में की तो, गाँधी ने उधम सिंह को एक पागल उन्मादी व्यक्ति कहा, और उन्होंने अंग्रेजों से आग्रह किया की इस हत्या के बाद उनके राजनातिक संबंधों में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए |
2. भगत सिंह व उसके साथियों के मृत्युदण्ड के निर्णय से सारा देश क्षुब्ध था व गान्धी जी की ओर देख रहा था कि वह हस्तक्षेप कर इन देशभक्तों को मृत्यु से बचाएं, किन्तु गान्धी जी ने भगत सिंह की हिंसा को अनुचित ठहराते हुए जनसामान्य की इस माँग को अस्वीकार कर दिया। क्या आश्चर्य कि आज भी भगत सिंह वे अन्य क्रान्तिकारियों को आतंकवादी कहा जाता है।
3. 6 मई 1946 को समाजवादी कार्यकर्ताओं को अपने सम्बोधन में गान्धी जी ने मुस्लिम लीग की हिंसा के समक्ष अपनी आहुति देने की प्रेरणा दी।
4. मोहम्मद अली जिन्ना आदि राष्ट्रवादी मुस्लिम नेताओं के विरोध को अनदेखा करते हुए 1921 में गान्धी जी ने खिलाफ़त आन्दोलन को समर्थन देने की घोषणा की। तो भी केरल के मोपला मुसलमानों द्वारा वहाँ के हिन्दुओं की मारकाट की जिसमें लगभग 1500 हिन्दु मारे गए व 2000 से अधिक को मुसलमान बना लिया गया। गान्धी जी ने इस हिंसा का विरोध नहीं किया, वरन् खुदा के बहादुर बन्दों की बहादुरी के रूप में वर्णन किया।
5. 1926 में आर्य समाज द्वारा चलाए गए शुद्धि आन्दोलन में लगे स्वामी श्रद्धानन्द की अब्दुल रशीद नामक मुस्लिम युवक ने हत्या कर दी, इसकी प्रतिक्रियास्वरूप गान्धी जी ने अब्दुल रशीद को अपना भाई कह कर उसके इस कृत्य को उचित ठहराया व शुद्धि आन्दोलन को अनर्गल राष्ट्र-विरोधी तथा हिन्दु-मुस्लिम एकता के लिए अहितकारी घोषित किया।
6. गान्धी जी ने अनेक अवसरों पर छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप व गुरू गोविन्द सिंह जी को पथभ्रष्ट देशभक्त कहा।
7. गान्धी जी ने जहाँ एक ओर कश्मीर के हिन्दु राजा हरि सिंह को कश्मीर मुस्लिम बहुल होने से शासन छोड़ने व काशी जाकर प्रायश्चित करने का परामर्श दिया, वहीं दूसरी ओर हैदराबाद के निज़ाम के शासन का हिन्दु बहुल हैदराबाद में समर्थन किया।
8. यह गान्धी जी ही थे, जिसने मोहम्मद अली जिन्ना को कायदे-आज़म की उपाधि दी।
9. कॉंग्रेस के ध्वज निर्धारण के लिए बनी समिति (1931) ने सर्वसम्मति से चरखा अंकित भगवा वस्त्र पर निर्णय लिया किन्तु गाँधी जी कि जिद के कारण उसे तिरंगा कर दिया गया।
10. कॉंग्रेस के त्रिपुरा अधिवेशन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को बहुमत से कॉंग्रेस अध्यक्ष चुन लिया गया किन्तु गान्धी जी पट्टभि सीतारमय्या का समर्थन कर रहे थे, अत: सुभाष बाबू ने निरन्तर विरोध व असहयोग के कारण पदत्याग कर दिया।
11. लाहोर कॉंग्रेस में वल्लभभाई पटेल का बहुमत से चुनाव सम्पन्न हुआ किन्तु गान्धी जी की जिद के कारण यह पद जवाहरलाल नेहरु को दिया गया।
12. 14-15 जून 1947 को दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय कॉंग्रेस समिति की बैठक में भारत विभाजन का प्रस्ताव अस्वीकृत होने वाला था, किन्तु गान्धी जी ने वहाँ पहुंच प्रस्ताव का समर्थन करवाया। यह भी तब जबकि उन्होंने स्वयं ही यह कहा था कि देश का विभाजन उनकी लाश पर होगा।
13. मोहम्मद अली जिन्ना ने गान्धी जी से विभाजन के समय हिन्दु मुस्लिम जनसँख्या की सम्पूर्ण अदला बदली का आग्रह किया था जिसे गान्धी ने अस्वीकार कर दिया।
14. जवाहरलाल की अध्यक्षता में मन्त्रीमण्डल ने सोमनाथ मन्दिर का सरकारी व्यय पर पुनर्निर्माण का प्रस्ताव पारित किया, किन्तु गान्धी जो कि मन्त्रीमण्डल के सदस्य भी नहीं थे ने सोमनाथ मन्दिर पर सरकारी व्यय के प्रस्ताव को निरस्त करवाया और
13 जनवरी 1948 को आमरण अनशन के माध्यम से सरकार पर दिल्ली की मस्जिदों का सरकारी खर्चे से पुनर्निर्माण कराने के लिए दबाव डाला।
15. पाकिस्तान से आए विस्थापित हिन्दुओं ने दिल्ली की खाली मस्जिदों में जब अस्थाई शरण ली तो गान्धी जी ने उन उजड़े हिन्दुओं को जिनमें वृद्ध, स्त्रियाँ व बालक अधिक थे मस्जिदों से से खदेड़ बाहर ठिठुरते शीत में रात बिताने पर मजबूर किया गया।
16. 22 अक्तूबर 1947 को पाकिस्तान ने कश्मीर पर आक्रमण कर दिया, उससे पूर्व माउँटबैटन ने भारत सरकार से पाकिस्तान सरकार को 55 करोड़ रुपए की राशि देने का परामर्श दिया था। केन्द्रीय मन्त्रीमण्डल ने आक्रमण को देखते हुए, यह राशि देने को टालने का निर्णय लिया किन्तु गान्धी जी ने उसी समय यह राशि तुरन्त दिलवाने के लिए आमरण अनशन किया- फलस्वरूप यह राशि पाकिस्तान को भारत के हितों के विपरीत दे दी गयी।
17.गाँधी ने गौ हत्या पर पर्तिबंध लगाने का विरोध किया।
18. द्वितीया विश्वा युध मे गाँधी ने भारतीय सैनिको को ब्रिटेन का लिए हथियार उठा कर लड़ने के लिए प्रेरित किया, जबकि वो हमेशा अहिंसा की पीपनी बजाते है.
19. क्या ५०००० हिंदू की जान से बढ़ कर थी मुसलमान की ५ टाइम की नमाज़? विभाजन के बाद दिल्ली की जमा मस्जिद मे पानी और ठंड से बचने के लिए ५००० हिंदू ने जामा मस्जिद मे पनाह ले रखी थी...मुसलमानो ने इसका विरोध किया पर हिंदू को ५ टाइम नमाज़ से ज़यादा कीमती अपनी जान लगी.. इसलिए उस ने माना कर दिया. उस समय गाँधी नाम का वो शैतान बरसते पानी मे बैठ गया धरने पर की जब तक हिंदू को मस्जिद से भगाया नही जाता तब तक गाँधी यहा से नही जाएगा. फिर पुलिस ने मजबूर हो कर उन हिंदू को मार मार कर बरसते पानी मे भगाया. और वो हिंदू - गाँधी मरता है तो मरने दो - के नारे लगा कर वाहा से भीगते हुए गये थे. रिपोर्ट --- जस्टिस कपूर. सुप्रीम कोर्ट. फॉर गाँधी वध क्यो ?
२०. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 24 मार्च 1931 को फांसी लगाई जानी थी, सुबह करीब 8 बजे। लेकिन 23 मार्च 1931 को ही इन तीनों को देर शाम करीब सात बजे फांसी लगा दी गई और शव रिश्तेदारों को न देकर रातोंरात ले जाकर ब्यास नदी के किनारे जला दिए गए। असल में मुकदमे की पूरी कार्यवाही के दौरान भगत सिंह ने जिस तरह अपने विचार सबके सामने रखे थे और अखबारों ने जिस तरह इन विचारों को तवज्जो दी थी, उससे ये तीनों, खासकर भगत सिंह हिंदुस्तानी अवाम के नायक बन गए थे। उनकी लोकप्रियता से राजनीतिक लोभियों को समस्या होने लगी थी।
उनकी लोकप्रियता महात्मा गांधी को मात देनी लगी थी। कांग्रेस तक में अंदरूनी दबाव था कि इनकी फांसी की सज़ा कम से कम कुछ दिन बाद होने वाले पार्टी के सम्मेलन तक टलवा दी जाए। लेकिन अड़ियल महात्मा ने ऐसा नहीं होने दिया। चंद दिनों के भीतर ही ऐतिहासिक गांधी-इरविन समझौता हुआ जिसमें ब्रिटिश सरकार सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा करने पर राज़ी हो गई। सोचिए, अगर गांधी ने दबाव बनाया होता तो भगत सिंह भी रिहा हो सकते थे क्योंकि हिंदुस्तानी जनता सड़कों पर उतरकर उन्हें ज़रूर राजनीतिक कैदी मनवाने में कामयाब रहती। लेकिन गांधी दिल से ऐसा नहीं चाहते थे क्योंकि तब भगत सिंह के आगे इन्हें किनारे होना पड़ता।
उपरोक्त परिस्थितियों में नथूराम गोडसे ने गान्धी का वध कर दिया। न्यायलय में गोडसे को मृत्युदण्ड मिला किन्तु गोडसे ने न्यायालय में अपने कृत्य का जो स्पष्टीकरण दिया उससे प्रभावित होकर न्यायधीश श्री जे. डी. खोसला ने अपनी एक पुस्तक में लिखा- "नथूराम का अभिभाषण दर्शकों के लिए एक आकर्षक दृश्य था। खचाखच भरा न्यायालय इतना भावाकुल हुआ कि लोगों की आहें और सिसकियाँ सुनने में आती थीं और उनके गीले नेत्र और गिरने वाले आँसू दृष्टिगोचर होते थे। न्यायालय में उपस्थित उन मौजूद आम लोगों को यदि न्यायदान का कार्य सौंपा जाता तो मुझे तनिक भी संदेह नहीं कि उन्होंने अधिकाधिक सँख्या में यह घोषित किया होता कि नथूराम निर्दोष है।"
- Vijay Bharti ( IT - Test Engineer )

फ्रिज में रखे आटे के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी।

भोजन केवल शरीर को ही नहीं, अपितु मन-मस्तिष्क
को भी गहरे तक प्रभावित करता है। दूषित अन्न-जल
का सेवन न सिर्फ आफ शरीर-मन
को बल्कि आपकी संतति 
तक में असर डालता है। 

ऋषि-
मुनियों ने दीर्घ जीवन के जो सूत्र बताये हैं उनमें ताजे
भोजन पर विशेष जोर दिया है। ताजे भोजन से शरीर निरोगी होने के साथ-साथ
तरोताजा रहता है और बीमारियों को पनपने से रोकता है।

लेकिन जब से फ्रीज का चलन बढा है तब से घर-घर में
बासी भोजन का प्रयोग भी तेजी से बढा है। यही कारण है
कि परिवार और समाज में तामसिकता का बोलबाला है।

ताजा भोजन ताजे विचारों और स्फूर्ति का आवाहन करता है जबकि बासी भोजन से क्रोध, आलस्य और
उन्माद का ग्राफ तेजी से बढने लगा है। शास्त्रों में कहा गया है कि बासी भोजन भूत भोजन
होता है और इसे ग्रहण करने वाला व्यक्ति जीवन में
नैराश्य, रोगों और उद्विग्नताओं से घिरा रहता है। हम
देखते हैं कि प्रायःतर गृहिणियां मात्र दो से पांच
मिनट का समय बचाने के लिए रात को गूंथा हुआ
आटा लोई बनाकर फ्रीज में रख देती हैं और अगले दो से पांच दिनों तक इसका प्रयोग होता है। गूंथे हुए आटे
को उसी तरह पिण्ड के बराबर माना जाता है जो पिण्ड
मृत्यु के बाद जीवात्मा के लिए समर्पित किए जाते हैं। किसी भी घर में जब गूंथा हुआ आटा फ्रीज में रखने
की परम्परा बन जाती है तब वे भूत और पितर इस पिण्ड
का भक्षण करने के लिए घर में आने शुरू हो जाते हैं
जो पिण्ड पाने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे भूत और पितर
फ्रीज में रखे इस पिण्ड से तृप्ति पाने का उपक्रम करते
रहते हैं। 

जिन परिवारों में भी इस प्रकार की परम्परा बनी हुई है
वहां किसी न किसी प्रकार के अनिष्ट, रोग-शोक और
क्रोध तथा आलस्य का डेरा पसर जाता है। इस बासी और
भूत भोजन का सेवन करने वाले लोगों को अनेक समस्याओं
से घिरना पडता है। आप अपने इष्ट मित्रों, परिजनों व
पडोसियों के घरों में इस प्रकार की स्थितियां देखें और उनकी जीवनचर्या का तुलनात्मक अध्ययन करें तो पाएंगे

कि वे किसी न किसी उलझन से घिरे रहते हैं। आटा गूंथने में लगने वाले सिर्फ दो-चार मिनट बचाने के
लिए की जाने वाली यह क्रिया किसी भी दृष्टि से
सही नहीं मानी जा सकती। पुराने जमाने से बुजुर्ग यही राय
देते रहे हैं कि गूंथा हुआ आटा रात को नहीं रहना चाहिए।
उस जमाने में फ्रीज का कोई अस्तित्व नहीं था फिर
भी बुजुर्गों को इसके पीछे रहस्यों की पूरी जानकारी थी। यों भी बासी भोजन का सेवन शरीर के लिए हानिकारक
है ही।
आइये आज से ही संकल्प लें कि आयन्दा यह
स्थिति सामने नहीं आए। तभी आप और
आपकी संतति स्वस्थ और प्रसन्न रह सकती है और
औरों को भी खुश रखने लायक व्यक्तित्व का निर्माण कर सक

मंदिर जाने के लाभ।

मंदिर जाने के चमत्कार जानेंगे तो आप
भी रोज जाएंगे
मंदिर -----
______________________________
_____
__________
_________
मंदिर और उसमें स्थापित भगवान
की मूर्ति हमारे
लिए आस्था के केंद्र हैं। मंदिर हमारे धर्म
का प्रतिनिधित्व करते हैं और हमारे
भीतर
आस्था जगाते हैं। किसी भी मंदिर
को देखते ही हम
श्रद्धा के साथ सिर झुकाकर भगवान के
प्रति नतमस्तक
हो जाते हैं।
आमतौर पर हम मंदिर भगवान के दर्शन
और इच्छाओं की पूर्ति के
लिए जाते हैं लेकिन मंदिर जाने
के और कई लाभ भी हैं। यहां जानिए मंदिर
जाने से हमें
क्या-क्या चमत्कारी लाभ प्राप्त होते
हैं...
मंदिर वह स्थान है जहां जाकर मन
को शांति का अनुभव
होता है। वहां हम अपने भीतर नई
शक्ति का अहसास करते
हैं। हमारा मन-मस्तिष्क प्रफुल्लित
हो जाता है। शरीर
उत्साह और उमंग से भर जाता है। मंत्रों के
स्वर, घंटे-
घडिय़ाल, शंख और नगाड़े
की ध्वनियां सुनना मन
को अच्छा लगता है। इन सभी के पीछे है,
ऐसे वैज्ञानिक कारण
जो हमें प्रभावित करते हैं।
मंदिरों का निर्माण पूर्ण वैज्ञानिक
विधि है।
मंदिर का वास्तुशिल्प
ऐसा बनाया जाता है, जिससे
वहां शांति और दिव्यता उत्पन्न
होती है। मंदिर की वह
छत जिसके नीचे
मूर्ति की स्थापना की जाती है।
ध्वनि सिद्धांत को ध्यान में रखकर बनाई
जाती है,
जिसे गुंबद कहा जाता है। गुंबद के शिखर के
केंद्र बिंदु के ठीक नीचे
मूर्ति स्थापित होती है। गुंबद
तथा मूर्ति का मध्य केंद्र एक
रखा जाता है। गुंबद के कारण
मंदिर में किए जाने वाले मंत्रोच्चारण के
स्वर और अन्य
ध्वनियां गूंजती है तथा वहां उपस्थित
व्यक्ति को प्रभावित करती है। गुंबद और
मूर्ति का मध्य केंद्र एक ही होने से
मूर्ति में निरंतर ऊर्जा प्रवाहित
होती है। जब हम उस मूर्ति को स्पर्श
करते हैं, उसके आगे सिर टिकाते हैं,
तो हमारे अंदर
भी ऊर्जा प्रवाहित हो जाती है। इस
ऊर्जा से हमारे अंदर
शक्ति, उत्साह, प्रफुल्लता का संचार
होता है। मंदिर
की पवित्रता हमें प्रभावित करती है।
हमें अपने
अंदर और बाहर इसी तरह की शुद्धता रखने
की प्रेरणा मिलती है।
मंदिर में बजने वाले शंख और
घंटों की ध्वनियां वहां के वातावरण में
कीटाणुओं को नष्ट
करते रहती हैं। घंटा बजाकर मंदिर के
गर्भगृह में प्रवेश
करना हमें शिष्टाचार सिखाता है कि जब
हम किसी के घर में प्रवेश
करें तो पूर्व में सूचना दें। घंटे का स्वर
देवमूर्ति को जाग्रत करता है,
ताकि आपकी प्रार्थना सुनी जा सके। शंख
और घंटे-
घडिय़ाल की ध्वनि दूर-दूर तक सुनाई
देती है, जिससे
आसपास से आने-जाने वाले अंजान
व्यक्ति को पता चल
जाता है कि आसपास कहीं मंदिर है।
मंदिर में स्थापित देव प्रतिमा में
हमारी आस्था और
विश्वास होता है। मूर्ति के सामने बैठने
से हम एकाग्र
होते हैं। यही एकाग्रता धीरे-धीरे हमें
भगवान के साथ
एकाकार करती है, तब हम अपने अंदर
ईश्वर
की उपस्थिति को महसूस करने लगते हैं।
एकाग्र होकर
चिंतन-मनन से हमें अपनी समस्याओं
का समाधान जल्दी मिल
जाता है। मंदिर में स्थापित देव
प्रतिमाओं के सामने नतमस्तक
होने की प्रक्रिया से हम अनजाने ही योग
और व्यायाम
की सामान्य विधियां पूरी कर लेते हैं।
इससे हमारे
मानसिक तनाव, शारीरिक थकावट,
आलस्य दूर हो जाते
हैं।
मंदिर में परिक्रमा भी की जाती है,
जिसमें पैदल
चलना होता है। मंदिर परिसर में हम नंगे
पैर पैदल ही घूमते हैं। यह
भी एक व्यायाम है। नए शोध में साबित
हुआ है नंगे पैर मंदिर जाने से पगतलों में
एक्यूपे्रशर
होता है। इससे पगतलों में शरीर के कई
भीतरी संवेदनशील
बिंदुओं पर अनुकूल दबाव पड़ता है
जो स्वास्थ्य के लिए
लाभदायक है। इस तरह हम देखते हैं
कि मंदिर जाने से हमे बहुत
लाभ है।
मंदिर को वैज्ञानिक शाला के रूप में
विकसित करने के
पीछे हमारे पूर्वज ऋषि-
मुनियों का यही लक्ष्य
था कि सुबह जब हम अपने काम पर जाएं
उससे पहले मंदिर
से ऊर्जा लेकर जाएं, ताकि अपने
कर्तव्यों का पालन
सफलता के साथ कर सकें और जब शाम
को थककर वापस आएं
तो नई ऊर्जा प्राप्त करें। इसलिए दिन
में कम से
कम एक या दो बार मंदिर अवश्य
जाना चाहिए। इससे
हमारी आध्यात्मिक उन्नति तो होती है,
साथ ही हमें
निरंतर ऊर्जा मिलती है और शरीर स्वस्थ
रहता है।