Sunday, January 12, 2014

धर्म-युद्ध

क्या जंग लगी तलवारों में, जो इतने दुर्दिन
सहते
होI
राणा प्रताप के वंशज हो,क्यों कुल
को कलंकित
करते होII आराध्य तुम्हारे राम-कृष्ण,जो कर्म की राह
दिखाते थेI
जो दुश्मन हो आततायी, वो चक्र सुदर्शन
उठाते
थेI
श्री राम ने रावण को मारा, तुम गद्दारों से डरते
होII
जब शस्त्रों से परहेज तुम्हे,तो राम राम
क्यों जपते
होI
क्या जंग लगी तलवारों में,जो इतने दुर्दिन सहते
होII
अंग्रेजों ने दौलत लूटी,मुगलों ने थी इज्जत
लूटी I
दौलत लूटी, इज्जत लूटी, क्या खुद्दारी भी लूट
लिया, गिद्धों ने माँ को नोंच लिया,तुम
शांति शांति को जपते होI
इस भगत सुभाष की धरती पर,क्यों नामर्दों से
रहते हो?
क्या जंग लगी तलवारों में जो इतने दुर्दिन
सहते होII
हिन्दू हो,कुछ प्रतिकार करो,तुम भारत माँ के
क्रंदन काI
यह समय नहीं है, शांति पाठ और गाँधी के
अभिनन्दन काII
यह समय है शस्त्र उठाने का,गद्दारों को समझाने
का,
शत्रु पक्ष की धरती पर,फिर शिव तांडव
दिखलाने
काII
इन जेहादी जयचंदों की घर में ही कब्र बनाने का,
यह समय है हर एक हिन्दू के,राणा प्रताप बन
जाने
काI
इस हिन्दुस्थान की धरती पर ,फिर
भगवा ध्वज फहराने काII
ये नहीं शोभता है तुमको,जो कायर
सी फरियाद
करोI
छोड़ो अब ये प्रेमालिंगन,कुछपौरुष
की भी बात करोII
इस हिन्दुस्थान की धरती के,उस भगत सिंह
को याद करो,
वो बन्दूको को बोते थे,तुम तलवारों से डरते होI
क्या जंग लगी तलवारों में जो इतने दुर्दिन
सहते हो.

No comments: